कम हो रहा संक्रमण, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 102 नए केस, एक मौत भी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इससे अब संक्रमण दर पिछले 13 महीनों के सबसे कम स्तर पर पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में केवल 102 नए मरीज सामने आए हैं। एक दिन में मिले मरीजों की इससे कम संख्या 6 जुलाई 2020 को मिली थी। इस प्रकार लोगों को कोरोना से बचाने टीकाकरण का काम भी किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिक के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 38 हजार 644 नमूनों की जांच हुई। इस दौरान 102 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 203 लोगों को इलाज के बाद छ्ट्टी दी गई। इस हिसाब से प्रदेश की दैनिक संक्रमण दर 0.2 प्रतिशत रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक यह पिछले करीब 13 महीनों के दौरान की सबसे कम संख्या है।
बेमतरा, कबीरधाम और गरियाबंद जिलों में कल संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। दुर्ग, धमतरी, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जशपुर और नारायणपुर जिलों में भी 1-1 मरीज ही मिले हैं। प्रदेश में कल 203 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। इनमें से केवल 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी थी। प्रदेश भर में कल एक मरीज की मौत दर्ज हुई है। वह मरीज दुर्ग जिले का था।