छत्तीसगढ़बड़ी खबरयुथ अड्डा

SPC कैंप छात्र- छात्राओं ने प्रशिक्षण के बाद की जोर आजमाइश

पुलिस और सेना में रहकर देश सेवा को बताया जीवन का लक्ष्य

सूरजपुर। स्टूडेंट पुलिस कैडेट ( SPC Cadets) का जिले में गठन हुआ। इसमें 5 कॉलेजों के 211 छात्र -छात्राओं (Students) का चयन हुआ। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने दी। SPC के Cadets ने ओड़गी थाने के बांक में कैंप का आयोजन किया। इसमें विधिक जानकारियों के अलावा छात्र छात्राओं जमकर जोर आजमाइश की गई।

पढाई में रुचि लेकर हासिल करें लक्ष्य : कलेक्टर

कलेक्टर सूरजपुर दीपक सोनी ने कैम्प में SPC के Cadets का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एसपीसी से जुड़कर आप सभी पढ़ाई के साथ ही पुलिस की कार्यवाहियों में सहयोग कर रहे हैं। SPC के साथ-साथ पढ़ाई में अच्छी रूचि लेकर अपने लक्ष्य (Goals) को हासिल करें।

SPC कैंप छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण के बाद की जोर आजमाइश
SPC कैंप छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण के बाद की जोर आजमाइश

पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारियां:

पुलिस (Police) अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने कहा कि सक्रियता से ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल करें, समाज के कमजोर वर्गों के लिए सहानुभूति रखे, टीम भावना से कार्य करें और सार्वजनिक स्थानों पर बोलने के कौशल को विकसित करें। पुलिस अधीक्षक ने एसपीसी के छात्रों से कहा कि जल्द ही आप सभी कैडेट को कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा।

कैडेट्स ने सेना की सेवा में दिखाई रुचि

कैम्प में पुलिस अधीक्षक ने SPC के कैडेटों को आवश्यक जानकारी दिए जाने के दौरान सभी कैडेट ने एक आवाज में पुलिस एवं सेना की नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। पुलिस अधीक्षक ने सभी बच्चों को रूचि लेकर पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को हासिल करने को कहा।

कैम्प में कैडेट ने खेले कई गेम्स:

शारीरिक फिटनेस को लेकर कैम्प में एसपीसी के कैडेटों ने रोमांचक रस्सा खींच, बालीबाल, क्रिकेट एवं कबड्डी गेम्स खेले।इस मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने उनका उत्साहवर्धन भी किया।

कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ ये भी रहे मौजूद:

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, डीएफओ जगमोहन भगत, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, थाना प्रभारी ओड़गी रामसाय पैंकरा, थाना प्रभारी झिलमिली चित्रलेखा साहू, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एसआई अजहरूद्दीन, आराधना बनोदे, रश्मि सिंह, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्राचार्य अन्नू कांडे, खेल अधिकारी सबाब हुसैन, शिक्षक योगेश पाण्डेय, अरूण चैबे, शशि दुबे, शोभना रंजीत, राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार, सुनील कुमार, एस.के.सुमन, पार्वती, गौतम शर्मा, सहदेव राम रवि, रामसुभाष राजवाड़े, संजय यादव, पुलिस, फारेस्ट, रेडियों, होमगार्ड के अधिकारी-कर्मचारी, शा.कन्या उ.मा.वि.सूरजपुर, शा.बालक उ.मा.वि. सूरजपुर, शा.कन्या उ.मा.वि.विश्रामपुर, शा.बालक उ.मा.वि. विश्रामपुर एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई के स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close