
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो चुका है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ (Flash Flood) की संभावना बन रही है। इसके साथ ही गरज-चमक, तेज हवाएं और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में कहां-कहां हुई भारी बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता देखी गई। सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, जशपुर और सुकमा जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इनमें कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई। इस दौरान सबसे अधिक तापमान अंबिकापुर में 29.2 डिग्री और सबसे कम तापमान दुर्ग में 21.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
अगले सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा। विशेष रूप से बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अगले तीन दिनों तक एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। साथ ही 6 और 7 जुलाई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।
READ MORE : सोलर लाइट घोटाला: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, सितंबर में अगली सुनवाई
इन 7 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा
छत्तीसगढ़ के सात जिलों—कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर में मौसम विभाग ने फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी भीग चुकी है, जिससे सतही जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
अगले 3 घंटे के लिए भी अलर्ट
अगले तीन घंटों के लिए मौसम विभाग ने राजनांदगांव, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर और कोरिया जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी दी है।
READ MORE : बस्तर में वन्यजीव तस्करी का भंडाफोड़, 13 किलो पेंगोलिन स्केल्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
राजधानी रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। यहां का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।