
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में आज प्रदेश के बेरोजगारी भत्ता देने का मुद्दा उठा और राज्य के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से जानना चाहा की रोजगार कार्यालय में पंजीयन की शर्ते क्या है। उन्होंने जानना चाहा कि क्या मैं पंजीयन कार्यालय जाकर अपना पंजीयन करा सकता हूं। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप भी जाकर रोजगार कार्यालय में जाकर अपना पंजीयन करा सकते है लेकिन आप मत कराएगा क्योंकि मैसेज अच्छा नहीं जायेगा।
विधानसभा के प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर ने राज्य में बेरोजगारी दर और बेरोजगारों के पंजीयन से संबंधित जानकारी चाही थी। प्रश्न के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि जुलाई 2021 से जून 2022 तक राज्य में बेरोजगारी की दर 2.4 प्रतिशत था जिसमें शहरी बेरोजगारी दर 7.2 प्रतिशत और ग्रामीण बेरोजगारी दर 1.5 प्रतिशत था।
इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर सदन में बेरोजगारी से संबंधित आंकड़े छुपाने और बेरोजगारों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। विपक्ष ने सदन में नारेबाजी भी की और मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वॉक आउट कर दिया।