
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा और आखिरी दिन है, जहाँ विधानसभा में आज विपक्ष ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव लाया । चर्चा के दौरान विपक्ष ने कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े पर हुए एफ आई आर का जिक्र किया जिस पर सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई, इससे विपक्ष खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। इसके जवाब में सत्ता पक्ष की ओर से भी नारेबाजी होने लगी। लगातार हंगामा को देखते हुए स्पीकर डॉ रमन सिंह ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की। विपक्ष की स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग नामंजूर होने सभी कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में घुस गए, जिसपर अध्यक्ष ने सभी को निलंबित करने की घोषणा कर दी।
B.Ed सहायक शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, महिला शिक्षकों ने रो रो कर बताई आपबीती
Advertisement