Advertisement
covidदेश

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले: 24 घंटे में 203 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 3961 हुई

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 203 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से अब तक कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस बढ़कर 3961 हो गए हैं।

दिल्ली और केरल में सबसे ज्यादा नए मामले

  • दिल्ली में 24 घंटे में 47 नए केस, देश में सबसे ज्यादा
  • केरल में 1435 एक्टिव केस, राज्य पहले स्थान पर
  • दिल्ली में 483, महाराष्ट्र में 506, गुजरात में 338, और पश्चिम बंगाल में 331 एक्टिव केस हैं

तेजी से बढ़ी एक्टिव केसों की संख्या

  • 22 मई को 257 केस
  • 26 मई तक 1010 केस
  • 1 जून तक 3395 केस, और अब 3961 एक्टिव केस

नोएडा बना यूपी का हॉटस्पॉट

  • नोएडा में 14 नए केस, कुल एक्टिव केस 57
  • 30 पुरुष और 27 महिलाएं संक्रमित, सभी होम आइसोलेशन में
  • अस्पतालों में मॉकड्रिल की तैयारी

अहमदाबाद में तीन दिन में दो मौतें

  • एलजी अस्पताल में 47 और 18 साल की महिलाओं की कोरोना से मौत
  • गुजरात में कुल 338 एक्टिव केस

संक्रमण के पीछे नया वेरिएंट

  • ICMR के DG डॉ. राजीव बहल के अनुसार, संक्रमण ओमिक्रॉन के हल्के सब-वेरिएंट्स की वजह से बढ़ रहा है
  • WHO ने LF.7 और NB.1.8 को निगरानी में रखे वेरिएंट्स बताया है
  • ये वेरिएंट्स चीन और एशिया के कई हिस्सों में फैलाव की वजह बने हैं

विशेषज्ञों की सलाह

स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से पैनिक न होने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। हल्के लक्षणों वाले इन मामलों की निगरानी जारी है और जरूरत पड़ने पर अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close