डेस्क/कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए लिखा कि इस बार पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है। कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज की इस पोस्ट को छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने अधिकृत फेसबुक हैंडल में शेयर किया है।
भाजपा ने इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए
लिखा है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज की भाषा देखकर लग रहा है, जैसे पाकिस्तान के पेरोल पर हैं। दरअसल ये लड़ाई दो नहीं, बल्कि ढाई मोर्चे पर है, जिसमें हमें देश के अंदर छिपे गद्दारों से भी लड़ना है। भाजपा ने चेतावनी देते हुए यह भी लिखा कि एक बात, ये नया भारत है, इसे कम आंकने की कोशिश मत करना।
कांग्रेस का लगभग हर कार्यकर्ता एक पोटेंशियल देशद्रोही : झा
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भी पूर्व कांग्रेस विधायक के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि फिर कांग्रेस के एक नेता का भारत विरोधी, देशद्रोही बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह तय मानें कि कांग्रेस का लगभग हर कार्यकर्ता एक पोटेंशियल देशद्रोही है।
मिंज की बाद में आई सफाई…
यूडी मिंज ने फेसबुक पोस्ट को लेकर सफाई देते हुए कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हाल ही में हैक हो गया है। इस दौरान उनके अकाउंट से कुछ ऐसी गतिविधियां हुई हैं,जो उनके नियंत्रण में नहीं थी और इससे कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती है। उनके अकांउट से आए किसी भी संदिग्ध मैसेज, लिंक या पोस्ट पर ध्यान न दें और न ही उसका जवाब दें। उन्होंने इस समस्या को ठीक करने के लिए फेसबुक से संपर्क किया है और जरूरी कदम उठा रहे हैं।