
रायपुर। सूबेदार, एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है. ट्विटर पर जानकारी देते सीएम ने बताया कि सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती की मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है। 975 पदों के लिए हो रही इस भर्ती प्रक्रिया के नतीजे आयोग की अनुमति मिलते ही घोषित कर दिए जाएंगे।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1723538414442799282/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1723538414442799282%7Ctwgr%5E9e3f1c9fa5380fac22a79f798fcf4ca3c589af01%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Ftop-news%2Fcm-seeks-permission-from-election-commission-to-release-results-of-main-examination-of-subedar-si-and-platoon-commander-recruitment-613935
Goa National Games से मेडल जीत कर छत्तीसगढ़ लौटे खिलाड़ी…