क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
सफाईकर्मियों के लाखों रुपए गबन के मामले में लिपिक सस्पेंड

रायपुर। सफाई कर्मचारियों के पैसे हड़पने वाले बीईओ के बाद लिपिक पर गाज गिर ही गई। विभाग ने बीईओ दफ्तर के सहायक ग्रेड-3 सुनील यादव को भी सस्पेंड कर दिया है। सुनील पर भी आरोप था कि वो सफाईकर्मियों के करोड़ों गबन के मामले में वो भी साझीदार था।
इससे पहले 10 जनवरी को राज्य सरकार ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएल पटेल को सस्पेंड कर दिया है। मामला दो साल पुराना है, लेकिन अब इस मामले में कार्रवाई राज्य सरकार ने की है। जानकार मानते हैं इस मामले में ना सिर्फ सस्पेंशल बल्कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।