
GPM : जिले के पेंड्रा क्षेत्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी युवती के घर घुसकर छेड़छाड़ किया। साथ ही रास्ते से निकलते हुए अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ किया करता था। पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पेंड्रा के पुरानी बस्ती में रहने वाला युवक अजय रजक 8-10 दिन से रास्ते में सूने जगह पर उसे देख कर छेड़खानी करता था। मना करने पर भी नहीं मानता था। आज घर तक पहुंच गया था और घर अंदर घुस कर छेड़खानी कर रहा था।
पीड़िता की रिपोर्ट पर पेण्ड्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354 (घ), 506, 452 का केस दर्ज कर मामले की जांच में लिया है। थाना प्रभारी पेंड्रा की टीम द्वारा आरोपी की लगातार तलाशी की जा रही थी। टीम को सूचना मिली कि आरोपी अजय रजक (33) निवासी तेंदुपारा में देखा गया है, जिसके बाद तत्काल टीम मौक़े पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले में आगे की जांच में जुट गई है।