
बीजापुर : जिले के उसूर ब्लॉक के पेरम्पली गांव से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है। नक्सलियों ने एक स्थानीय ग्रामीण का अपहरण कर उसे निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। अपहरण के बाद उसे जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से हमला किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
READ MORE : राजनीति में “आदिवासी” या आदिवासियों पर राजनीति? छत्तीसगढ़ में फिर गरमाई सियासत
17 जून को भी हुई थी नृशंस हत्या
इससे पहले 17 जून को नक्सलियों ने पेद्दाकोरमा गांव में हमला कर आत्मसमर्पित नक्सली नेता दिनेश मोडियम के दो रिश्तेदारों समेत तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और एक छात्र अनिल माड़वी शामिल थे।इस हमले में नक्सलियों ने सात अन्य ग्रामीणों की पिटाई भी की थी और उन्हें गंभीर हालत में मौके पर ही छोड़ दिया था।
बीजापुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही नक्सली गतिविधियों ने फिर से इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ाने और नक्सल विरोधी अभियान तेज करने के संकेत दिए गए हैं।