
कोरबा : विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत पोड़ी से सटे लबदापारा में एक बड़ा हादसा टल गया, जब नदी किनारे खेत में काम कर रहे 17 ग्रामीण तेज बहाव में फंस गए। लगातार बारिश के चलते नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे सभी ग्रामीण खेतों में ही फंस गए। जब काफी देर तक पानी नहीं घटा तो ग्रामीणों ने गांववालों से संपर्क कर मदद मांगी।
घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई। बताया गया कि कई ग्रामीणों ने नदी किनारे बाड़ी लगा रखी थी और वहीं एक मकान भी बना हुआ था, जो बारिश के चलते जलमग्न हो गया। कुछ परिवारों ने मकान की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस, नगर सेना, गोताखोरों की टीम, और बिलासपुर की डीडीआरएफ को तुरंत रवाना किया गया। रविवार शाम करीब 6-7 बजे शुरू हुआ यह रेस्क्यू अभियान देर रात तक चला। अंततः सोमवार तड़के करीब 3 बजे सभी 17 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
लगभग 10 घंटे तक जान के खतरे में फंसे रहे ग्रामीणों को जब राहत मिली, तो उनके चेहरे पर राहत की मुस्कान दिखी। प्रशासन और बचाव दल के संयुक्त प्रयासों से एक बड़ी अनहोनी टल गई।