
अम्बिकापुर। अंबिकापुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कि बताया है कि 4 जनवरी 2022 को रात्रि 8:00 होंडा wr-v गाड़ी में सवार पांच व्यक्ति के ऊपर विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा पत्थर फेककर वार किया गया था जिसके उपरांत एक व्यक्ति दीपक गुप्ता की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। न्यायालय के संज्ञान में आहत की मृत्यु होने की जानकारी को लाया गया। पुलिस के द्वारा यह भी बताया गया की विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध थाना कोतवाली में पूर्व में 18 अन्य आपराधिक मामले दर्ज है तथा थाना गांधीनगर में एक मामला है इस प्रकार कुल 19 अन्य आपराधिक मामले दर्ज है।
जिस पर न्यायालय के द्वारा आदतन विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रार्थी हनी उर्फ अनुभव दुबे ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था 4जनवरी को प्रार्थी एवं उसके चार अन्य साथी गण अपनी कार से ऑक्सीजन पार्क से वापस लौट रहे थे इस बीच रास्ते पर आरोपी अंश पंडित एवं ओम पंडित तथा अन्य लोगों से उनका विवाद हुआ और आरोपियों द्वारा पत्थर एवं इत्यादि से लगातार वार करने से दीपक गुप्ता को सिर में गंभीर चोट आई है तथा अन्य लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। जिसमें प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 307 341 294 506 323 427 34 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। एवं तत्काल कोतवाली पुलिस के द्वारा दो मुख्य आरोपी अंश पंडित एवं ओम पंडित को हिरासत में ले लिया गया था।