CG Breaking : 23 लाख के इनामी सहित 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, थामा मुख्यधारा का दामन

बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज एक बड़ी कामयाबी सामने आई है। कुल 13 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। इनमें 23 लाख रुपये के इनामी माओवादी सहित संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे सदस्य शामिल हैं।
आत्मसमर्पण करने वालों में पश्चिम बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर-2 की पार्टी सदस्य, धमतरी-गरियाबंद-नुआवाड़ा डिवीजन के पीपीसीएम, केएएमएस अध्यक्ष, एलओएस सदस्य, एओबी डिवीजन के पीएलजीए सदस्य, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, कोण्डापल्ली आरपीसी और पेददाकोरमा आरपीसी के अन्य सक्रिय सदस्य भी शामिल हैं।
बताया गया कि इन माओवादियों ने छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति और अंदरूनी इलाकों में नए सुरक्षा कैंप की स्थापना से प्रभावित होकर यह कदम उठाया। संगठन के भीतर बढ़ते मतभेद और परिवार के साथ सुरक्षित जीवन जीने की चाह ने भी उन्हें आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है कि 1 जनवरी 2025 से अब तक बीजापुर जिले में माओवादी गतिविधियों से जुड़े 270 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 241 ने आत्मसमर्पण किया और विभिन्न मुठभेड़ों में 126 माओवादी मारे गए हैं।
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को शासन की नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि चेक के रूप में प्रदान की गई।