
दुर्ग: भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बहनें रूंगटा कॉलेज में एडमिशन की बात कर लौट रही थीं। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से लक्ष्मी नगर निवासी सुहानी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन खुशी को गंभीर हालत में एम्स रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सुहानी और खुशी, कुरुद स्थित रूंगटा कॉलेज से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर नगपुरा में चल रहे एनसीसी कैंप में अपनी तीसरी बहन से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान कुठेलाभाठा स्थित आईआईटी भिलाई के गेट नंबर 2 के पास मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
READ MORE : सारंगढ़-बिलाईगढ़ के DEO सस्पेंड, परीक्षा उड़नदस्ता में मनमानी और दुर्व्यवहार के आरोप
हादसा इतना भीषण था कि सुहानी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने खुशी को गंभीर हालत में श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उसे एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। सुहानी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपेला अस्पताल से सौंप दिया गया।