
रायपुर। तिल्दा धान खरीदी केंद्र में फर्जी तरीके से धान खरीदी का मामला सामने आया है. जहाँ कोचिया से धान खरीद कर कंप्यूटर ऑपरेटर शासन को चूना लगा रहा था. जिसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है. इससे अन्य धान खरीदी केंद्रों में हड़कंप मच गया..
कंप्यूटर ऑपरेटर और तीन सहयोगी समेत कोचियाओं के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इन सभी ने मिलकर शासन को पांच लाख रुपये का चूना लगाया था.जिसके बाद तिल्दा थाना पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, पूरा मामला 8 दिसम्बर 2021 से 22 जनवरी के बीच टेकराम साहू कृषि साख सहकारी समिति भिंभौरी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करता था. टेकराम द्वारा एक व्यक्ति के नाम पर नवीन पंजीयन कराया गया. इसमें तीन अन्य किसानों का रकबा नाम बिना उनके सहमति के जोड़कर रकबा बढ़ा दिया.
उन किसानों का बैंक खाता न देकर अपने सहयोगियों तुकाराम साहू, वीरेंद्र धीवर और हेम धीवर का बैंक खाता दे दिया. इस दौरान फर्जी नाम का पंजीयन कर आरोपी ने अपने सहयोगियों के बैंक खाता पर 429 बोरी धान का रकम 5 लाख 19 हजार 144 रुपए फर्जी तरीके से जमा करा लिया.
जिसके बाद समिति प्रबंधक ने थाने में शिकायत की गई, जिसके बाद तिल्दा पुलिस ने केस दर्ज कर कंप्यूटर ऑपरेटर टेकराम साहू और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.