
गुजरात। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की सेशंस कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने राहुल गांधी को नियमित जमानत मंजूर कर दी है। उनकी तरफ से लगाई गई अपील पर कोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। राहुल गांधी द्वारा सीजेएम कोर्ट के फैसले को चुनौती दिए जाने के बाद अब इस मामले में याचिकाकर्ता को 10 अप्रैल तक अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा।
मोदी सरनेम मानहानि केस में सजा के खिलाफ राहुल गांधी ने 11वें दिन अपील दाखिल की। कांग्रेस नेता निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली से बहन प्रियंका गांधी के साथ सूरत पहुंचे। इससे पहले उनके स्थानीय वकील किरीट पानवाला ने ढाई बजे के करीब सेशंस कोर्ट में अपील दाखिल की। राहुल गांधी के वकील की तरफ दो एप्लीकेशन कोर्ट में दाखिल की। राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे आठवा लाइंस स्थित जिला सत्र एवं न्यायालय पहुंचे और सेशंस कोर्ट में हाजिर हुए। जहां उनकी दोनों अर्जियां स्वीकार की गई और सजा पर स्टे के लिए 13 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई, जबकि कोर्ट ने जमानत की अर्जी को स्वीकारते हुए उन्हें नियमित बेल दे दी और अगली सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख निर्धारित की।