विधानसभा- सदन में संग्राम, 32 विधायक निलंबित…
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का स्थगन, सदन में हंगामा

किसानों के मुद्दे पर सदन में कांग्रेस के स्थगन पर हंगामा, कांग्रेस के 32 विधायक निलंबित
रायपुरः छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में संग्राम देखने को मिला। कांग्रेस विधायक दल ने राज्य विधानसभा में किसानों की समस्याओं पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग की। लेकिन मांग स्वीकार नही होने पर कांग्रेस के 32 विधायक हंगामा और नारेवाजी करते हुए सदन के गर्भगृह में घुस गए जिससे राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के 32 विधायक सभा की कार्यवाही से निलंबित हो गए।
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में कांग्रेस का हंगामा जारी रहा। प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायक दल ने किसानों को नकली खाद-बीज और दवाईयां मिलने और बिजली कटौती समेत अन्य मुद्दों को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया और विधानसभा की कार्यवाही रोककर चर्चा की मांग की। चर्चा की शुरूआत करते हुए राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के विधायकों ने आरोप लगाया कि राज्य में अमानक खीद-बीज और दवाईयों के कारण किसान परेशान है। किसानों को बिजली कटौती से भी गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और पूरे प्रदेश में हाहाकार की स्थिति है।
विपक्ष के आरोपों को जवाब देते हुए राज्य के कृषिमंत्री रामविचार नेताम ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि राज्य के खाद, बीज और दवाईयों की पर्याप्त आपूर्ति है और बिजली कटौती जैसी भी कोई स्थिति नही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप बेबुनिया और राजनीति से प्रेरित है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के विधानसभा अध्यक्ष से स्थगन स्वीकार न करने का आग्रह किया।
विपक्ष के स्थगन पर सरकार का जवाब आने और सरकार द्वारा स्थगन स्वीकार नही करने के आग्रह के बाद राज्य विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के स्थगन और अस्वीकार कर चर्चा से इंकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के 32 विधायक हंगामा और नारेवाजी करते हुए सदन के गर्भगृह में घुस गए जिससे सभी 32 विधायक सभा की कार्यवाही से निलंबित हो गए। यानी मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में कांग्रेस का संग्राम जारी रहा।
महंत, भूपेश समेत कांग्रेस के 29 विधायक क्यों हुए विधानसभा से निलंबित ?