big breakingछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
BIG BREAKING : नक्सली टॉप लीडर सुधाकर एनकाउंटर में ढेर, एक करोड़ का था इनाम

रायपुर: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। ताज़ा मुठभेड़ में नक्सलियों के शीर्ष नेता नर सिंहाचलम उर्फ़ सुधाकर को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई, जहां उसकी मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
सुधाकर माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी का सदस्य था और उस पर लगभग एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। जानकारी के मुताबिक, देश की विभिन्न राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां काफी समय से उसकी तलाश कर रही थीं।
गौरतलब है कि पिछले महीने 21 तारीख को माओवादी महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किया था।
Advertisement