लंदन जा सकती हैं शेख हसीना, बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश…

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद से ही भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।भारत में BSF ने पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मिजोरम से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया।इसी साथ बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। बता दे की उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल की सजा सुनाई गई थी। वही अब तक प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए। तोड़फोड़ और आगजनी की।भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एअर इंडिया और इंडिगो ने भी ढाका जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। बांग्लादेश हालत इतनी ख़राब है की बांग्लादेश में शेरपुर जेल से सोमवार की शाम को 500 से ज्यादा कैदी फरार हो गए। बांग्लादेश पोस्ट के मुताबिक हजारों लोगों की भीड़ ने हथियारों और लाठी-डंडों से जेल पर हमला कर दिया। ये घटना शाम 4 से 5 बजे के बीच हुई। वही बांग्लादेश वायुसेना के C-130J ट्रांसपोर्ट ने आज सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयर बेस से उड़ान भरी है। हालांकि एयरक्राफ्ट कहां जा रहा है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। कहा ये जा रहा है की, शेख हसीना लन्दन या फ़िनलैंड जा सकती हैं,
बूढ़ापारा में चौपाटी को लेकर फिर गरमाई राजनीति, कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.