
सूरजपुर। जिले में चैत्र नवरात्र को लेकर प्राचीन कुदरगढ़ धाम में महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है. दरअसल, बीते दो साल से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुदरगढ़ धाम में कोई भी आयोजन नहीं हो रहे थे. ऐसे में इस बार चैत्र नवरात्र में कुदरगढ़ धाम में महोत्सव की तैयारी के लिए व्यापक इंतेजाम किए जा रहे है. जहां 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालुओं के सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। वही कुदरगढ़ देवी धाम में आयोजित होने वाले महोत्सव को अलग पहचान देने की भी तैयारी की जा रही है.
Advertisement