सरेराह युवती ने युवक की चप्पलों से कर दी पिटाई, दी गंदी गालियां!… देखें VIDEO

जबलपुर। सरेराह एक युवक को लड़की द्वारा जूते से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला बाइक सवार युवक को जूते से पीट रही है और देखते ही देखते आसपास लोगों का भीड़ लग गया।
दरअसल, युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा वो रसल चौक इलाके का बताया जा रहा है। जहां बाइक से जा रहे एक युवक की गाड़ी से मोपेड सवार युवती को हल्की सी टक्कर लग गई। जिसके बाद युवती ने युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी और अपना जूता उतारकर उसे बीच सड़क पर ही पीटने लगी। हालांकि युवक को पिटते देख कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन युवती गुस्से में आग बबूला होकर युवक को भला बुरा कहते हुए पीटती रही। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक दिलीप विश्वकर्मा ने सरेराह युवती द्वारा की गई मारपीट की शिकायत ओमती थाने में की है।
पुलिस से पीड़ित युवक दिलीप विश्वकर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एक निजी फूड कंपनी में डिलेवरी बॉय का काम करता है, बुधवार को वह रसल चौक इलाके में संचालित रेस्टोरेंट (पिज्जा हट) में पार्सल लेने जा रहा था, तभी मोपेड में सामने से मोबाइल फोन पर बात करते आ रही एक युवती से उसकी टक्कर हो गई। जिस पर उसने युवती से माफ़ी भी मांगी, लेकिन गुस्से में तमतमाई युवती ने उसकी एक न सुनी और जूता निकाल कर जमकर पीटा। इधर पीड़ित युवक की शिकायत पर ओमती पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और गाड़ी नंबर के आधार पर मारपीट करने वाली युवती की तलाश कर रही है।