
रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं बचा है। जिस तरह छोटी-छोटी मामूली बातों पर भी चाकू निकालकर गंभीर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की तमाम प्रयासों के बावजूद ऐसे चाकू बाज बचाकूबाज निकल जा रहे हैं और शहर में अशांति फैला रहे हैं। जिस तरह उरला थाना क्षेत्र के शराब दुकान में अवैध दुकान संचालित करने वाले सुजीत शील द्वारा मुन्ना यादव को शराब पिलाने या शराब के लिए पैसे देने की जिद करने लगा। मुन्ना यादव द्वारा पैसे नहीं होने की बात कह कर शराब के लिए पैसे देने से इनकार किया गया तो आरोपी आक्रोशित होकर गाली गलौज कर विवाद किया व अपने पास रखें चाकू से मुन्ना के गर्दन पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। जिसका ईलाज जारी है। वही बदमाश अभी फरार है। जिसकी पता तलाश में पुलिस लगी हुई है।
Advertisement