
रायपुर। गुंडे बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. वह सरेराह अपने वारदातों को अंजाम दे रहे है. वहीं बुधवार शाम लूटेरों ने प्राइवेट बैंक मैनेजर को चाकुमार कर लूट की है. जिसमें 2 अज्ञात बदमाशों ने मैनेजर से 45 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल, टेबलेट और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए. यह मामला खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भंडारपुरी मार्ग का है.
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बैंक मैनेजर बुधवार शाम स्व-सहायता समूह से पैसा कलेक्ट कर लौट रहे थे कि रस्ते में ही लूट की वारदात हुई. आरोपियों ने मैंनेजर देवदत्त राजपूत के जांघ पर चाकू से वार कर उसके पास रखें 45 हजार रुपए नगद, एक टैब, लाइसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ATM कार्ड और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. घायल को सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को शिकायत मिलते ही खरोरा थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.