गढ़चिरौली में मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर…जानिए क्या मामला

गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे गढ़चिरौली जिले के खोब्रा मेढ़ा जंगल में सी-60 कमांडो टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में दो महिला और तीन पुरुष नक्सली शामिल है। मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि इलाके में पिछले तीन दिनों से जवानों और नक्सलियों के बीच रह-रहकर मुठभेड़ हो रही है। जानकारी के मुताबिक, देर रात पेट्रोलिंग के लिए कुर खेड़ा तालुका के खोब्रा मेढ़ा के जंगल में नक्सलियों ने अचानक से पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग हुई। इसी दौरान जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। गढ़चिरौली के एसपी का कहना है कि अभी फायरिंग रुकी हुई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि शनिवार को जिला पुलिस ने एक राइफल और तीन प्रेशर कुकर बम जब्त किए थे, जिनका इस्तेमाल नक्सली कथित रूप से सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना के लिये कर रहे थे। गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली नक्सल सप्ताह मनाने के लिये यहां जुटने वाले हैं, जिसके मद्देजनर उसके सी-60 कमांडो ने हेतलकासा जंगली इलाके में शनिवार को नक्सल-विरोधी अभियान चलाया था।