Advertisement
क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

लैपटॉप चार्ज करते समय लगी गर्ल्स पीजी में आग, 3 छात्राओं की मौत

अवैध चलने वाली इस पीजी में थे 30 कमरे 20 छात्राएं सुरक्षित निकलने में कामयाब

चंडीगढ़ । शनिवार की शाम 4 बजे सेक्टर 32 डी के एक गर्ल्स पीजी (Girls PG) में लैपटॉप चार्ज ( Laptop Charge) करते समय शॉर्ट सर्किट (Short Circuit,) से आग (,Fire,) लग गई। दम घुटने से 3 छात्राओं की मौत हो गई। 2 छात्राओं ने बिल्डिंग की पहली मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ये आग लैपटॉप चार्ज करते वक्त हुई शॉर्ट सर्किट से लगी थी। अवैध रूप से चलाए जा रहे इस पीजी में कुल 30 कमरे थे। हादसे के वक्त इसमें कुल 25 छात्राएं (Girl Students,) मौजूद थीं।

कैसे लगी ये आग

अवैध रूप से संचालित होने वाले इस गर्ल्स पीजी में कुल 30 कमरे बताए जा रहे हैं। यहां जब आग लगी उस वक्त कुल 25 छात्राएं मौजूद थीं। आग की खबर लगते ही 20 वहां से निकलने में कामयाब हो गईं। जब कि 5 तेज धुएं में फंस गईं। इसमें से दम घुटने से 3 की मौत हो गई।

इन छात्राओं की हुई मौत:

आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि पीजी की पहली मंजिल जलकर पूरी तरह राख हो गई। सूचना पर पहुंचीं दमकल (Fire Brigade) की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब दो घंटे बाद काबू पाया। हादसे में हिसार के लक्ष्मी नगर निवासी मुस्कान (21) की झुलसने जबकि कोटकपूरा (पंजाब) के सत्य बाजार निवासी पाक्षी ग्रोवर (20) और कपूरथला (पंजाब) निवासी रिया अरोड़ा (19) की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त पीजी में ज्यादा लड़कियां नहीं थीं, अगर हादसा रात में या सुबह में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने कोठी मालिक गौरव अनेजा और पीजी संचालक नीतेश बंसल व नीतेश पोपली के खिलाफ मामला दर्जकर नीतेश बंसल को गिरफ्तार कर लिया है।

केस भी हो चुका है दर्ज :

बताया गया कि कालेज से लौटने के बाद आयुष्का नामक छात्रा ने अपने कमरे में लैपटॉप को चार्ज पर लगाकर पीजी के बाहर आ गई। इस दौरान चार्जर में शार्ट सर्किट हो गया। इस कारण आग लगी और आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं पुलिस के अनुसार, बीते 30 नवंबर को सेक्टर-34 थाना पुलिस ने नियमों के उलंघ्घन करने पर पीजी संचालक नीतेश बंसल के खिलाफ आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इसके बाद नीतेश ने कोर्ट में इसका जुर्माना भरा। बावजूद इसके पीजी संचालक नहीं सुधरे और फिर से बिना अनुमति के छात्राओं को किराए पर कमरा दिया।

 

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close