घर वापसी अभियान का हुआ असर 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे घर वापसी अभियान को आज एक ओर बड़ी सफलता मिली जिसके चलते आज 4 लाख 50 हज़ार के 3 ईनामी नक्सली सहित 26 माओवादियों ने दंतेवाड़ा के SP गौरव राय के समक्ष समर्पण किया,सभी नक्सलियों पर हत्त्या,आगजनी,आइइडी ब्लास्ट जैसे कई मामले अलग अलग थानों में पंजीबद्ध है। जिसके बाद सभी नक्सली आज दंतेवाड़ा SP के समक्ष आत्मसमर्पण करने पहुंचे। इस अवसर पर दंतेवाड़ा SP ने सभी नक्सलियों का नक्सल छोड़ मुख्य धारा से जुड़ने पर सभी नक्सलियों का स्वागत किया साथ ही शासन द्वारा चलाये जा रही पुनर्वास नीति का सभी नक्सलियों को लाभ देने की बात भी कही,
वही अब तक घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर 224 ईनामी नक्सली सहित 953 माओवादी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके है। सुरक्षा बल के बढ़ते दवाव और लगातार हो रही नक्सली मुठभेड़ों में मारे जा रहे नक्सलियों के चलते माओवादी संगठनो में दहशत का माहौल है। जिसके चलते बड़ी संख्या में नक्सली समर्पण कर रहे है।