हिमांशु/रायपुर आरंग नेशनल हाईवे 53 पर पारागांव के पास तड़के करीब 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोयले से भरा ट्रेलर जिप्शम से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में कोयला से भरे ट्रेलर के चालक की जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, जिप्शम से भरे ट्रक का टायर फटने के कारण उसका ड्राइवर और खलासी वाहन से नीचे उतर गए थे। तभी पीछे से आ रहा कोयला भरा ट्रेलर तेज़ी से आकर ट्रक को टक्कर मार गया। टक्कर के साथ ही दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे ट्रेलर के चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत आग पर काबू पाया और घायल ड्राइवर और खलासी को अस्पताल भेजा।
मृतक ट्रेलर चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना आरंग के पारागांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर घटी, जहां हादसे के बाद यातायात में भी कुछ समय के लिए रुकावट आई।