अज्ञात लाश की सुलझी गुत्थी, पुलिस ने हत्यारे दंपती को किया गिरफ्तार, इस कारण दिया वारदात को अंजाम

कवर्धा। कवर्धा थाना क्षेत्र में सरोदा बांध मार्ग पर स्थित फार्म हाउस के पास रविवार सुबह मिली अज्ञात लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोपी मृतक का दोस्त और उसकी पत्नी ही निकले। वारदात के बाद हत्यारे दंपती अपने घर में जाकर छिप गए थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार शाम एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया। आरोपी चौकीदार जागवत यादव (48) और उसकी पत्नी त्रिवेणी बाई (45) ग्राम तारो के रहने वाले हैं। सरोदा रोड किनारे एक फार्म हाउस है, जहां ये दोनों चौकीदारी का काम करते हैं। मृतक भुवन गंधर्व निवासी घोठिया रोड कवर्धा से आरोपी चौकीदार की पुरानी पहचान है। पूर्व में दोनों साथ में हमाल मजदूरी का काम करते थे। जान- पहचान के चलते अक्सर भुवन उससे मिलने फार्म हाउस आता था। शनिवार रात भी वह शराब लेकर फार्म हाउस पहुंचा, जहां दोनों दोस्त ने साथ बैठकर शराब पी। फिर नशे में धुत भुवन अपने दोस्त की पत्नी त्रिवेणी से छेड़खानी करने लगा। इस पर आरोपी चौकीदार ने लोहे के सब्बल से सिर पर 3- 4 बार वार कर उसे मार डाला।
रविवार को मॉर्निंग वॉक और साइकिलिंग के लिए गए लोगों ने सरोदा रोड किनारे लहूलुहान लाश पड़ी देखी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जमीन पर शव पेट के बल पड़ा हुआ था। सिर व मुंह से काफी खून बहा था। डॉग स्क्वॉड टीम ने आसपास सर्चिंग की। जिस फार्म हाउस के सामने लाश पड़ी थी, वहां के चौकीदार को खोजा। नहीं मिलने पर पुलिस को शक हुआ और गांव से उसे बुलवाकर पूछताछ की, तो पूरा मामला खुला। मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत चौकीदार जागवत व उसकी पत्नी त्रिवेणी को गिरफ्तार कर लिया है।