छत्तीसगढ़बड़ी खबर

शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने घर- घर जाकर बांटा राशन

शाला के छात्र- छात्राओं के मध्यान्ह भोजन का राशन आ रहा ग्रामीणों के काम

जांजगीर चांपा से दीपक यादव की रिपोर्ट

जांजगीर – चांपा।  शासकीय प्राथमिक शाला डिपरीपारा बिरगहनी चांपा के प्रधान पाठक  संगीता साहू शिक्षिका  (Teacher ) ममता यादव संकुल प्रभारी कृष्णकांत राठौर एवं प्रियव्रत साहू ने अपने स्कूल में अध्ययनरत 38 बच्चों को उनके घर पहुंचकर 4 किलोग्राम चावल (Rice)  तथा 800 ग्राम दाल (pulses)  का वितरण घरों घर जाकर किया।

शत-प्रतिशत स्कूलों में बच्चों के लिए मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था

यहां पर यह स्पष्ट कर दें कि जांजगीर चांपा क्षेत्र के लगभग शत-प्रतिशत स्कूलों (school)  में बच्चों के लिए मध्यान भोजन (Mid day meal)  की व्यवस्था किया जाता है । इन दिनों बच्चों का स्कूल कोरोना वायरस (corona virus)  के संक्रमण के चलते शासन के आदेशानुसार बंद किया जा चुका है।  इसके चलते बच्चों के हिस्से का अनाज को उसके घर में जाकर स्कूल के प्रधान पाठक (headmaster)  एवं शिक्षक गणों के माध्यम से दिया जा रहा है। जो कि शासन की योजना तथा व्यवस्था अनुसार यह कार्य अति सराहनीय है।

बार- बार हाथ धोने और मास्क पहनने की सलाह

इसकी ग्राम वासियों ने तथा अभिभावकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की है । इसके साथ ही स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को अनाज वितरण के बाद उन्हें घर पर रहना। बार-बार हाथ धोना, तथा मास्क (mask) लगाकर अपने आप को सुरक्षित रखने का मूल मंत्र भी बताया जा रहा है। इसको बच्चे ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि हम आपके समझाएं हुए बातों का पालन करेंगे।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close