
रायपुर। खमतराई थाना इलाके के रावांभाठा स्थित भगवती ट्रेडर्स में आयल चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों और दो खरीददार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस चोरीकांड का मास्टर माइंड यहां पूर्व में काम कर चुका है।
खमतराई थाने में प्रार्थी प्रवीण अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रार्थी का बंजारी मंदिर के पीछे रावांभाठा में भगवती ट्रेडर्स के नाम से गोडाउन है, जहां बड़े-बड़े कारखानों की मशीनों में उपयोग होने वाले आयल को स्टोर करके रखा जाता है। गोडाउन से ही ट्रेडिंग का काम संचालित किया जाता है। 25 अप्रैल की दोपहर वह गोडाउन बंद कर घर चले गए। अगले दिन गोडाउन आए तो गोडाउन की बाउंड्री वाल से लगा आयल ड्रम खुला हुआ था। अज्ञात चोर ने दीवार में सेंध मारकर गोडाउन से पांच ड्रम आयल पंप मशीन के द्वारा पाइप लगाकर निकाल लिया था। एक हजार लीटर आयल की चोरी की गई।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूर्व में काम कर चुके कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटाई। पूर्व कर्मचारी योगेश साहू से पूछताछ की गई। पहले तो वह मना करता रहा। जब साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने आकाश और विजय के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद विक्की और धर्मेंद्र को चोरी का आयल बेच दिया। पुलिस ने चोरी करने के आरोपित योगेश कुमार साहू, आकाश उपाध्याय, विजय कुमार साहू के साथ खरीददार विक्की वैष्णव और धर्मेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है।